सीजी न्यूज ऑनलाइन 25 अप्रैल । राजस्व विभाग में गड़बड़ी के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। EOW की टीम ने आज करीब 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।
इस कार्रवाई में 17 से 20 अधिकारियों के निवास और कार्यालयों में दबिश दी गई है।
जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, उनमें तात्कालिक SDM निर्भय साहू, तात्कालिक तहसीलदार शशिकांत कुर्रे, पटवारी, RI और अन्य राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल हैं।
EOW की टीम ने रायपुर, नया रायपुर, अभनपुर, दुर्ग-भिलाई और आरंग सहित कई जिलों में एक साथ रेड की है।
SDM निर्भय साहू और तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के रायपुर स्थित आवास पर भी EOW की टीम पहुंच चुकी है।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई भारतमाला प्रोजेक्ट में ज़मीन अधिग्रहण को लेकर हुई अनियमितताओं के संदर्भ में की जा रही है।
खबर अपडेट की जा रही है।