भारतमाला परियोजना मामला : दशमेश बिल्डर्स के ऑफिस में EOW की छापेमारी.

भारतमाला परियोजना मामला : दशमेश बिल्डर्स के ऑफिस में EOW की छापेमारी.


सीजी न्यूज ऑनलाइन 30 अप्रैल । भारतमाला परियोजना से जुड़ी गड़बड़ियों को लेकर आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई की है।

तेलीबांधा इलाके में स्थित दशमेश बिल्डर्स के ऑफिस पर EOW की टीम ने छापेमारी की है। यह ऑफिस तेलीबांधा तालाब के सामने स्थित है। कार्रवाई के दौरान टीम ने ऑफिस को सील कर दिया और अंदर दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी भारतमाला परियोजना से जुड़े अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में की गई है। EOW की टीम कार्यालय के भीतर मौजूद सभी दस्तावेजों और रिकॉर्ड्स की बारीकी से जांच कर रही है।