सावधान – फेसबुक से बेइंतहा प्यार का झांसा और फिर विडियो काॅल कर अश्लील आडियो वीडियो रिकार्ड कर करता था उगाही, ऐसे अंतर्राज्यीय आरोपी को रायपुर टीम ने राजस्थान में दबोचा

सावधान – फेसबुक से बेइंतहा प्यार का झांसा और फिर विडियो काॅल कर अश्लील आडियो वीडियो रिकार्ड कर करता था उगाही, ऐसे अंतर्राज्यीय आरोपी को रायपुर टीम ने राजस्थान में दबोचा


सावधान – फेसबुक से बेइंतहा प्यार का झांसा और फिर विडियो काॅल कर अश्लील आडियो वीडियो रिकार्ड कर करता था उगाही, ऐसे अंतर्राज्यीय आरोपी को रायपुर टीम ने राजस्थान में दबोचा

रायपुर, 15 जुलाई। राजधानी पुलिस ने देशभर में फेसबुक में महिलाओं के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को झांसे में लेकर अश्लील वीडियो कॉल कर पैसा उगाही करने वाले अन्तर्राजयीय आरोपी को राजस्थान से गिरफ़्तार किया है। आरोपी स्वयं की पहचान छिपाने के लिए फर्जी मोबाईल नंबर, फर्जी बैंक खाता एवं फर्जी फेसबुक आईडी का उपयोग करता था व फेसबुक के माध्यम से लोगो से चेट कर धीरे–धीरे विश्वास हासिल कर व्हाट्सएप नंबर लेता था जिसके बाद अश्लील हरकतें कर वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लेकमेल करता था। आरोपी मूलतः अलवर राजस्थान का निवासी है व देश भर के अलग–अलग राज्यों में इसी तरीके की 50 से अधिक वारदातों को अंजाम देकर लाखों रुपयों की उगाही कर चुका है। आरोपी को सायबर सेल व आरंग थाना की संयुक्त टीम ने धरदबोचा है। आरोपी के कब्जे से घटना से संबंधित नगदी 19 हजार रूपये सहित दो मोबाईल, तीन सिम कार्ड एवं एटीएम कार्ड जब्त किया गया है।

अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी की पतासाजी में जुटी टीम ने पाया कि आरोपी का असली नाम लियाकत खान है व राजस्थान प्रदेश के अलवर जिले से है जिस पर आरंग थाना के उपनिरीक्षक टीआर साहू के नेतृत्व में सायबर सेल की चार सदस्यीय टीम को राजस्थान अलवर रवाना किया गया। टीम द्वारा अलवर में पड़ताल प्रारंभ करने पर यह सुनिश्चित हुआ कि आरोपी द्वारा बहुत ही सर्तकता से अपनी स्वयं की पहचान छिपाते हुये इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल नंबर व बैंक खातों के नाम व पते दूसरों के होने के साथ ही अन्य राज्यों के थे, जो पूर्णतः फर्जी थे। मोबाईल नंबरों एवं बैंक खाता का उपयोग सिर्फ और सिर्फ वारदात को कारित करने के लिए किया गया था। अलवर में कैम्प कर रही टीम को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना के आरोपी लियाकत खान के निवास स्थान के संबंध में अहम सुराग प्राप्त हुआ। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी लियाकत खान को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी लियाकत खान से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।

पूछताछ में आरोपी लियाकत खान ने बताया कि वह अलग–अलग महिलाओं के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था। फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने वाले लोगों से वह कुछ दिनों तक फेसबुक में चैट करने के बाद पीड़ित से उसका व्हाट्सएप नंबर प्राप्त कर लेता था। आरोपी, पीड़ित को अपने झांसे में लेकर दूसरे मोबाईल फोन से एप्लीकेशनों के माध्यम से अश्लील विडियो चालू कर पीड़ित के व्हाट्सएप नंबर में अश्लील विडियो काॅल कर पीड़ित को भी अश्लील हरकतें करने कहता था। इसी दौरान आरोपी पीड़ित के अश्लील हरकतों का विडियो रिकार्ड कर लेता था एवं वह पीड़ितों को फोन कर उनके अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करता था जिससे पीड़ित डर से आरोपी द्वारा बताये खातों में रकम भेज देते थे। आरोपी द्वारा अब तक देश भर के अलग–अलग राज्यों में 50 से अधिक पीड़ितो को अपना शिकार बनाते हुये पीड़ितों से लाखों रूपये की उगाही की गई है। आरोपी के पास उड़ीसा और असम राज्य का मोबाईल नंबर हैं जिसे वह राजस्थान के भरतपुर से लिया था। साथ ही उसके द्वारा यह भी बताया कि भरतपुर में किसी भी राज्य का मोबाईल नंबर आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। आरोपी द्वारा उपयोग किये जाने वाला खाता पूर्णतः फर्जी है। आरोपी द्वारा फर्जी दस्तावेजों के माध्यमों से आन लाईन फर्जी खाता खोलकर असम के फर्जी मोबाईल नंबर को रजिस्टर्ड किया गया था।