🛑 मोहन नगर थाने में मामला दर्ज
दुर्ग, 17 जुलाई। मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आपसी पहचान का गलत लाभ उठाते हुए आरोपी द्वारा गबन कर विश्वासघात करने का मामला सामने आया है। कार की मासिक किस्त एवं प्रतिमाह किराया देने का वादा कर आरोपी मुकर गया। किराए देना तो दूर पिछले 16 माह से बैंक किस्त का भुगतान भी नहीं किया। रिपोर्ट पर से मोहन नगर पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया।
मोहन नगर पुलिस के मुताबिक श्रीमती कुलदीप कौर पति तरविंदर सिंह सेठी 59 वर्ष निवासी कादम्बरी नगर दुर्ग में रहती हैं। सुखविन्दर सिंह कडीयाला निवासी सेक्टर-7 सड़क नं. 29 क्वाटर नं. 23F12 से पुरानी पहचान थी। करीब दो साल पहले सुखविन्दर कुलदीप कौर के घर आया और एक प्रस्ताव रखा की कार फाईनेंस कराकर देदों। उसका किराया दुंगा तथा जो मासिक किश्त आयेगा उसका भी भुगतान करूंगा। छोटे बेटे गगन प्रीत सिंह सेठी के नाम से एक कार मारुती स्विफ्ट नंबर CG 07 CL 2925 महिन्द्रा फाईनेंस से फाईनेंस करवा कर तथा माह जनवरी 2023 मे हमने उसे कार दिया था। वह कार का किराया 13000 रुपये एवं कार का मासिक किस्त 15600 रुपये हर महीने दे रहा था । कुछ दिन तक उसने कार का किराया 13000 रुपये हर महीने एवं कार का मासिक किस्त 15600 रुपये पटाया। लेकिन माह अप्रेल 2024 से उसने कार का किराया तथा कार के फाईनेंस का किस्त पटाना बंद करके सेक्टर 7 अपने घर से कहीं बहार चला गया। लगभग चार लाख 57 हजार रुपए का भुगतान नहीं किया । फोन करने से फोन नहीं उठाता है या फोन बंद मिलता है। श्रीमती कुलदीप कौर के द्वारा की गई रिपोर्ट पर से मोहन नगर पुलिस के द्वारा सुखविन्दर सिंह कंडीयाला 316(2)-BNS, 316(5)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।