सीजी न्यूज ऑनलाइन 7 फरवरी । Champions Trophy: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंपायरिंग पैनल और मैच रेफरी पैनल का ऐलान कर दिया है। इसमें एक ऐसे अंपायर का नाम भी है जो बड़े-बड़े आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया के लिए पनौती साबित हुआ है। ऐसे में आईसीसी ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही भारत को झटका दे दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी की उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी हैं। 19 तारीख से इस टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान और यूएई में हो जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी ने अंपायर्स पैनल और मैच रेफरी पैनल का ऐलान हाल ही में किया था। इस पैनल में दो ऐसे शख्स भी शामिल हैं जो अक्सर बड़े टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया की मुसीबतें बढ़ा देते हैं।
अंपायरिंग पैनल में किसे मिली जगह
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून, श्रीलंका के रंजन मदुगले और जिम्बाब्वे के एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैच रेफरी के रूप में नामित किया गया है। वहीं अंपायरिंग पैनल में आईसीसी ने कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, अहसान रजा, पॉल राइफेल, शारफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉड टकर, एलेक्स व्हार्फ और जोएल विल्सन को शामिल किया।
टीम इंडिया के लिए टेंशन
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रिचर्ड केटलबोरो को पैनल में शामिल किया है। केटलबोरो भारतीय टीम के लिए आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक बड़ी पनौती रहे हैं। आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉआउट मुकाबलों में जब भी केटलबोरो ने अंपायरिंग की टीम इंडिया को हार ही नसीब हुई है। 2023 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भी केटलबोरो अंपायर थे। उससे पहले 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, 2015 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2016 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया हार गई थी। हैरानी की बात ये है कि सभी मैचों में अंपायर केटलबोरो ही थे।
पाकिस्तान की तीन जगह पर मुकाबले
चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में तीन जगह कराची, लाहौर और रावलपिंडी में आयोजित की जाएगी जबकि भारत सुरक्षा चिंताओं के कारण अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा जिसकी शुरूआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से होगी।