कुम्हारी में युवक और बच्चों पर भालू ने किया हमला, दो भालू के हमले से घायलों में एक गंभीर

<em>कुम्हारी में युवक और बच्चों पर भालू ने किया हमला, दो भालू के हमले से घायलों में एक गंभीर</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 16 जनवरी। मरवाही पेंड्रा के कुम्हारी खेत में एक युवक और डेम से नहा कर लौट रहे दो बच्चों पर दो भालूओं ने हमला कर दिया है। हमले से गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को बिलासपुर रिफर किया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मरवाही वनमंडल के अंतर्गत कुम्हारी गांव में खेत से घर जाने के दौरान एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया। युवक जैसे तैसे भालू से अपनी जान बचाकर घर पहुंचा। परिजन की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही लाया गया जहां उसका उपचार जारी है। वहीं दूसरी घटना में भालू ने नदी में नहा कर घर लौट रहे दो बच्चों पर हमला कर दिया। हमले में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं दूसरे को मामूली चोट आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल बच्चे को बिलासपुर रेफर कर दिया है। उन्होंने बताया कि भालुओं की संख्या दो थी। वन विभाग द्वारा 2500 रुपये की सहायता घायल के परिजनों को दी गई है। कुम्हारी निवासी ब्रजराम (16 वर्ष) ने बताया कि उस पर भालू ने हमला कर दिया था, किसी तरह से भाग कर वह घर वापस आया। इसके बाद घरवाले उसे मरवाही अस्पताल में भर्ती कराए जहां उसकी हालत ठीक है।