टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए BCCI ने सामने रखी ये 3 बड़ी शर्त, सभी शर्तों पर खरे उतरे धोनी


Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी

बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद के लिए भर्ती निकाल दी है। लेकिन उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच पद के लिए अप्लाई करने वाले लोगों के लिए 3 बड़ी शर्तें रखी हैं और यह तीनों ही शर्तें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) आसानी से पूरा कर सकते हैं।

यही कारण है कि कई फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच पद के लिए अप्लाई कर दें और वह हेड कोच का पदभार संभालें। ताकि इंडियन टीम साल 2013 के बाद से चली आ रही आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर सके। ऐसे में आइए एक-एक करके उन सभी शर्तों के बारे में जानते हैं, जोकि बीसीसीआई ने नए हेड कोच के लिए बनाई हैं।

बीसीसीआई ने Team India के नए हेड कोच के लिए रखी ये 3 शर्त

लंबा कार्यकाल

दरअसल, बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि जो भी कोई टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच बनने के लिए अप्लाई करेगा उसे यह ध्यान में रखना होगा कि इस बार हेड कोच का कार्यकाल करीब 4 सालों का रहने वाला है, जोकि 1 जुलाई 2024 से शुरू होकर 31 दिसंबर 2027 तक होगा। मालूम हो कि अब तक हेड कोच का कार्यकाल सिर्फ 2 सालों का हुआ करता था।

उम्र का नियम

बीसीसीआई ने अपनी शर्तों की लिस्ट में दूसरी शर्त उम्र को लेकर रखी है। बोर्ड ने यह साफ़ शब्दों में बता दिया है कि जो भी हेड कोच पद के लिए आवेदन करेगा उसकी उम्र 60 सालों से कम होनी चाहिए। बता दें कि मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की उम्र भी 51 साल ही है।

तीनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी

आज के समय कई क्रिकेट कोच सिर्फ गिने-चुने फोर्मट्स में कोचिंग करते दिखाई देते हैं। लेकिन बीसीसीआई ने अभी भी सिर्फ एक कोच के फॉर्मूला पर काम करने का फैसला किया है। यानी बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि जो भी टीम इंडिया (Team India) का हेड कोच बनेगा उसपर तीनों प्रारूपों में भारत के प्रदर्शन की समग्र जिम्मेदारी और जवाबदेही होगी।

हालांकि भले ही एमएस धोनी इन सभी शर्तों को पूरा कर सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद इसके आसार काफी कम हैं कि वह हेड कोच पद की जिम्मेदारी उठाएंगे।