बप्पा के विसर्जन के लिए BTTTA उपलब्ध करा रहा निशुल्क वाहन

बप्पा के विसर्जन के लिए BTTTA उपलब्ध करा रहा निशुल्क वाहन


🔴जीवन पर्यंत तक जारी रहेगा यह कार्य – इंद्रजीत सिंग छोटू

भिलाईनगर, 06 सितंबर। बप्पा के विसर्जन के लिए भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के द्वारा निशुल्क वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है। गणेश उत्सव समितियां आवश्यकता अनुसार संगठन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग छोटू से संपर्क साधकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर रही है। सुबह से अब तक संगठन के द्वारा 50 से अधिक वाहन उपलब्ध कराए हैं। यह क्रम अभी भी जारी है।

गणेश उत्सव पर अनंत चतुर्दशी के दिन से गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम आरंभ हो जाता है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं और विभिन्न समितियों को सुविधा प्रदान करने हेतु भिलाई की हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत ट्रक एवं ट्रेलर वाहनों की विशेष व्यवस्था की है। समितियों की मांग के अनुसार प्रतिमाओं को सुरक्षित रूप से पंडाल से नदी एवं तालाब तक ले जाने का कार्य निःशुल्क किया जा रहा है।

इस वर्ष अभी तक भिलाई नगरवासियों के गणेश पंडालों की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए 50 से अधिक गाड़ियाँ भेजी जा चुकी हैं। समिति के प्रतिनिधि स्वयं संपर्क कर अपनी प्रतिमा के आकार व आवश्यकता अनुसार ट्रक अथवा ट्रेलर की व्यवस्था कर रहे हैं। इस पहल से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिली है और विसर्जन का कार्य सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो रहा है।

इस संबंध में भिलाई ट्रक-ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग ने बताया कि गणेश विसर्जन, दुर्गा पूजा, विश्वकर्मा पूजा सहित किसी भी धर्म के आयोजनों के लिए यह सेवा कई वर्षों से निरंतर जारी है और भविष्य में भी जीवनपर्यंत जारी रहेगी।

कंपनी की यह पहल न केवल सामाजिक सहयोग का उदाहरण है, बल्कि सामुदायिक सद्भावना और धार्मिक आयोजनों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।