BTTTA ने BSP ED के समक्ष रखी परिवहन सुरक्षा से संबंधित 7 सूत्रीय मांग

BTTTA ने BSP ED के समक्ष रखी परिवहन सुरक्षा से संबंधित 7 सूत्रीय मांग


भिलाई नगर 13 फरवरी। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू के नेतृत्व में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक राकेश कुमार, CGM MRD सुशील कुमार GM इंचार्ज सेफ्टी & ENGINERING डिपार्टमेंट संजयकुमार अग्रवाल के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में परिवहन में आ रही सेफ्टी की समस्याओ को दूर करने एवं सुचारू रूप से संचालन करने के लिए निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।


1) वाहनों में जीपीएस सिस्टम में सुधार करना।

2) बोरिया गेट में पार्किंग की व्यवस्था को ठीक करना।

3) सेफ्टी दिशा निर्देश और पार्किंग के बोर्ड लगाना।

4) गाड़ियों की चालान प्रक्रिया को शुन्य में लाना l

5) सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारना और प्लांट के अंदर पार्किंग की व्यवस्था बनाना

6) ड्राइवर की सेफ्टी के लिए सेमिनार आयोजित करना

7) लोडिंग पॉइंट पे बिजली, पानी कि पर्याप्त ववस्था करना l

इस बैठक में एसोसिएशन की ओर से संरक्षक सुधीर सिंह ठाकुर, महेंद्र सिंह कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल चौधरी उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह सचिव बलजीन्दर सिंह,दिलीप खटवानी, शाहनवाज कुरैशी कोषाध्यक्ष जोगा राव, सुनील यादव,वाजिद अंसारी,प्रेम सिंह, विनय अग्रवाल,संतोष सिंह,रोशन लाल वर्मा सभी की उपस्थिति में सार्थक चर्चा हुई प्रबंधन के द्वारा मार्ग दर्शन मिला I