सीजी न्यूज ऑनलाइन 28 अगस्त। गणेशोत्सव का पर्व पूरे छत्तीसगढ़ में भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी रायपुर में भी पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच गोलबाजार का गणेशोत्सव इस बार भी भक्तों के आकर्षण का बड़ा केंद्र बना हुआ है।
श्री बजरंग नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति में भगवान गणेश को स्वर्ण मुकुट पहनाने की परंपरा इस बार भी निभाई गई। 750 ग्राम सोने से बना यह मुकुट करीब 70 लाख रुपए का है। श्रद्धालुओं ने पहले ही दिन बप्पा को 3 किलो चांदी भी अर्पित की।यह अनूठी परंपरा साल 2017 से शुरू हुई थी और अब भक्तों की गहरी आस्था का प्रतीक बन चुकी है। यह छत्तीसगढ़ का पहला सार्वजनिक गणेशोत्सव है, जहाँ बप्पा को स्वर्ण मुकुट पहनाने की रस्म होती है।
इस वर्ष समिति गणेशोत्सव का 116वाँ साल मना रही है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित विशेष अनुष्ठान में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने स्वयं बप्पा को स्वर्ण मुकुट चढ़ाया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद सुनील सोनी सहित भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे।सोने का मुकुट और चांदी की भेंट अब इस गणेशोत्सव की पहचान बन चुकी है। रायपुर का यह आयोजन न सिर्फ भव्यता का प्रतीक है, बल्कि समाज में आस्था और एकजुटता का संदेश भी देता है।