🛑 नहीं मिलेगा फिर ऐसा सुनहरा मौका, 28 अप्रैल 2025 तक करें आवेदन
सीजी न्यूज ऑनलाइन 17 अप्रैल । बैंक ऑफ बड़ौदा वॉचमैन भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का चयन सीधे साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा. इस प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. चयनित उम्मीदवारों को बैंक परिसर की निगरानी, बागवानी, रखरखाव और अन्य कार्यों की जिम्मेदारी दी जाएगी.
अगर आप केवल 7वीं पास हैं और बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने वॉचमैन कम माली के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती संविदा (Contract) आधार पर की जा रही है, जिसकी अवधि शुरुआत में 3 साल की होगी और प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ाई जा सकती है.
अभ्यर्थियों को ऑफलाइन मोड में करना होगा आवेदन
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा. आवेदन की अंतिम तारीख 28 अप्रैल 2025 रखी गई है. खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. यानी सभी इच्छुक उम्मीदवार बिना किसी फीस के आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता और उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी पात्र हैं, जिन्होंने मान्यता प्राप्त संस्था से कम से कम 7वीं कक्षा पास की हो. साथ ही कृषि या बागवानी (हॉर्टीकल्चर) का अनुभव होना जरूरी है. उम्मीदवार की आयु 13 अप्रैल 2025 को न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
बैंक ऑफ बड़ौदा वॉचमैन भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का चयन सीधे साक्षात्कार (Interview) और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा. इस प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. चयनित उम्मीदवारों को बैंक परिसर की निगरानी, बागवानी, रखरखाव और अन्य कार्यों की जिम्मेदारी दी जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया
1. सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.2. ‘Current Opportunities’ सेक्शन में जाकर वॉचमैन भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ें और अपनी पात्रता जांचें.3. इसके बाद आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और उसे सही-सही भरें.4. आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपियां संलग्न करें.5. पूरे आवेदन को एक निर्धारित साइज के लिफाफे में बंद कर नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 28 अप्रैल 2025 तक भेज दें.
यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है, जो कम शैक्षणिक योग्यता के बावजूद बैंकिंग सेक्टर में काम करना चाहते हैं.