🔴इस 5 ट्रिक से करें तैयारी, 100% मिलेगी सफलता
सीजी न्यूज़ ऑनलाइन 09 सितंबर। Bank Jobs 2025: IBPS RRB के तहत 2025 में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल I, II, III के 13,217 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 1 से 21 सितंबर तक खुले हैं. रांची के एजुकेशन एक्सपर्ट अजीत ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के 5 खास टिप्स दिए हैं.
विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीण बैंकों में साल 2025 के लिए IBPS RRB के माध्यम से रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) और ऑफिसर स्केल I, II, और III के पद शामिल है. कुल 13,217 पदों के लिए आवेदन 1 से 21 सितंबर, 2025 तक खुले है. ऐसे में अगर आप ग्रामीण बैंक में काम करने के इच्छुक है या फिर ऐसे युवा है जो नौकरी की तलाश कई समय से कर रहे हैं, लेकिन, कोई अवसर नहीं मिल रहा है, तो यह वैकेंसी कहीं ना कहीं आपके लिए सरप्राइज गिफ्ट की तरह है.
रांची के जाने माने कोचिंग एक्सपर्ट अजीत बताते हैं कि अगर आप इस परीक्षा में पास होना चाहते हैं, तो इन 5 बातों का बस ध्यान रखना है. आपको रीजनिंग में एक्सपर्ट होना पड़ेगा. आपको समय काफी कम मिलता है. ऐसे में आप किसी एक चैप्टर को उठा ले और उसको 20 मिनट में खत्म करने की कोशिश करें.
अब पहली बार में तो ऐसा नहीं होगा. पहली बार में जब आप एक चैप्टर हल करेंगे तो कम से कम 2 घंटा लगेगा, लेकिन बार-बार जब आप उसको बनाना शुरू करेंगे और जब तक आप 20 मिनट में ना आ जाए, तब तक नहीं रुकना है, ऐसा हर चैप्टर के साथ करें.
अभी से ही कोई अच्छा न्यूज़ पेपर पढ़ना शुरू कर दें. अचानक से द हिंदू न पढ़ें. आपको समझ में नहीं आएगा. आप द टाइम्स आफ इंडिया से पढ़ना शुरू कर दें. 4 महीने टाइम्स आफ इंडिया पढ़ें और इसके बाद अब द हिंदू में आ सकते हैं. ग्रामीण बैंक एग्जाम कितने कठिन नहीं होते हैं. इसलिए आप टाइम्स ऑफ़ इंडिया इस न्यूज़पेपर से भी काम चला सकते हैं.
इस एग्जाम में जो सबसे बड़ी चीज देखी जाती है, वह आपकी स्पीड है. जितनी स्पीड होगी आपके लिए इतना फायदेमंद रहेगा. इसलिए अपनी स्पीड पर काम करें, जो भी सवाल हल करते हैं, स्टॉपवॉच पर देख कर करें और जब तक वह सवाल 30 से 40 सेकंड में पूरा नहीं होता, तब तक हल करते रहें.
अगर आपको कुछ सवाल का जवाब आता है, लेकिन आप उसको 5 मिनट में हल करते हैं, तो फिर वैसे सवाल आने का कोई मतलब ही नहीं है. नहीं आ रहा है छोड़ दीजिए, आगे बढ़ जाइये, कोई भी सवाल में अटकें ना.
आपको इस एग्जाम के लिए केवल दसवीं तक के मैथ आनी चाहिए. ऐसे में एनसीईआरटी 6 से लेकर 10 तक अभी से निकलिए और बनाना शुरू कर दीजिए कोशिश करें, अधिक से अधिक सिर्फ और सिर्फ एनसीईआरटी को सॉल्व करने का.
इस एग्जाम के लिए अगर आप इतना ही मन लगाकर केवल 6 महीने पढ़ाई कर लें, तो इससे अधिक इस एग्जाम को और कुछ नहीं चाहिए. हां! इंटरव्यू के लिए थोड़ी पर्सनालिटी पर काम करना होगा. इसके लिए आप किसी कोचिंग को एक महीने के लिए ज्वाइन कर सकते हैं.