राउरकेला इस्पात संयंत्र में भी गठित हुआ बीएकेएस भिलाई की सहयोगी यूनियन, बीएसपी भिलाई , बीएसएल बोकारो के बाद आरएसपी कर्मचारियों ने भी बनाया अपना स्वतंत्र यूनियन

राउरकेला इस्पात संयंत्र में भी गठित हुआ बीएकेएस भिलाई की सहयोगी यूनियन, बीएसपी भिलाई , बीएसएल बोकारो के बाद आरएसपी कर्मचारियों ने भी बनाया अपना स्वतंत्र यूनियन



सीजी न्यूज ऑनलाइन 5 सितंबर । वर्तमान एनजेसीएस यूनियनो की असफलता से तंग आकर , बीएकेएस भिलाई के सहयोगी यूनियन के रुप में , राउरकेला इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मियों ने अपना स्वतंत्र यूनियन का गठन किया है ।
आरएसपी नियमित कर्मियों ने आरएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ के नाम से एक नये यूनियन का निबंधन करवाया है । दिनांक 03 सितम्बर 2024 को सहायक निबंधक ट्रेड यूनियन, श्री प्रणब रंजन जेना ने यूनियन को निबंधन प्रमाण पत्र जारी किया है । आरएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ को सन/आरटीयू/2024/000096 निबंधन संख्या के तहत एक ट्रेड यूनियन के रुप में मान्यता प्रदान किया गया है ।
गौरतलब है कि आरएसपी कर्मचारियों सहित सेल के सभी गैर कार्यपालक कर्मचारियों का वेज रीविजन 93 माह से अधुरा है । 39 माह का फिटमेंट एरियर से लेकर 58 माह का पर्क्स एरियर पर अभी तक कोई भी निर्णय नही हुआ है । वर्तमान सभी एनजेसीएस यूनियनो और उसके नेताओं ने घोर चुप्पी साध रखा है । उपर से प्रंबधन के साथ मिलकर कर्मचारियों का भारी शोषण किया जा रहा है । स्थानिय सुविधाओं से लेकर सेल स्तर की कई सुविधाओं को बंद रखा गया है । आवास ऋण, वाहन ऋण, फेस्टीवल एडवांश , लैपटॉप एडवांश, फर्निचर एडवांश, शिक्षा ऋण को न तो शुरु किया गया है तथा न ही संशोधित किया गया है ।
आरएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ के प्रमुख पदाधिकारियों का परिचय

अध्यक्ष — सुधीर कुमार श्रीवास्तव
उपाध्यक्ष — राम प्रकाश पटेल
महासचिव — अभिजित कुमार प्रजापती
उप महासचिव — ललित नरायण सिंह
संगठनात्मक सचिव — मलय पांडा
कोषाध्यक्ष — सरोज कुमार गुप्ता ,
उप कोषाध्यक्ष — किरण चंद्र महाराणा

अभिषेक सिंह महासचिव , बीएकेएस भिलाई ने कहा कि जिस तरह 5 यूनियन नेताओं के समर्थन से , सेल गैर कार्यपालक कर्मचारियों का आर्थिक, मानसिक शोषण किया जा रहा है , उसके कारण ही सेल की सभी यूनिट में कर्मचारी अब एकजुट हो रहे है । दुर्गापुर, बर्नपुर सहित माईंस, कोलियरी ,एसआरयु में भी सेल कर्मी एकजुट हो रहे है । जिसके बल पर वहाँ भी सेल कर्मियों की स्वतंत्र यूनियन का गठन होगा ।