सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 5 अक्टूबर । विश्व में दूध उत्पादन की दृष्टि से हमारे देश भारत का प्रथम स्थान है। दुग्ध प्रसंस्करण की महत्ता को देखते हुए भारत शासन द्वारा श्वेतक्रांति का संचार, गहन डेयरी विकास कार्यक्रम, शुद्ध दुग्ध उत्पादन हेतु बुनियादी अधोसंरचनाओं का विकास, डेयरी प्रसंस्करण के क्षेत्र में उद्यमिता विकास लाना, स्टार्टअप कार्यक्रम आदि योजनाओं द्वारा स्वरोजगारोन्मुखी व्यवस्था पर सतत रूप से कार्य किया जा रहा है।
डॉ. ए.के. त्रिपाठी अधिष्ठाता दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर ने बताया कि दूध एवं दुग्ध पदार्थ के प्रसंस्करण एवं संवर्धन हेतु मध्य भारत में स्थित दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए बी.टेक. ( डेयरी टेक्नोलॉजी) स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं गणित विषय में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र – छात्राओं को प्रवेश दिया जाना है। जिसमें छ.ग. राज्य के अलावा अन्य राज्यों के छात्र – छात्राऐं भी सम्मिलित हो सकते हैं। प्रवेश के लिए अवसर लेने हेतु काउंसिलिंग 09 अक्टूबर 2023 को प्रातः 09:30 बजे से प्रारंभ होगी। प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 36 सिटी माल के बाजू, छोकरा नाला, जोरा के पास स्थित महाविद्यालय के प्रांगण में स्वयं उपस्थित होकर काउंसिलिंग फार्म भरना होगा। ज्ञातव्य हो कि यह महाविद्यालय प्रदेश का अपनी तरह का एक मात्र महाविद्यालय है, जिसमें बी.टेक. (डेयरी टेक्नालॉजी) के 4 वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश 60 सीटें उपलब्ध हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग की वेबसाईट www.cgkv.ac.in पर उपलब्ध हैं।