बीकॉम विद्यार्थी 18 से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिशन कार्ड, पहली परीक्षा 23 अप्रैल से, प्राइवेट स्नातकोत्तर परीक्षाओं के परिणाम शीघ्र
दुर्ग 16 अप्रैल । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में स्नातक स्तर की बीएससी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय, बीएससी होमसाइंस तथा बीएससी बीएड की नियमित एवं प्राइवेट लगभग 39000 परीक्षार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा आज शांतिपूर्ण ढंग से आरंभ हो गई। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के भूपेन्द्र कुलदीप ने बताया कि 68 मुख्य केन्द्रों तथा उपकेन्द्रों में आज बीएससी की सभी कक्षाओं के हिन्दी भाषा के उत्तरपुस्तिकाएं नियत समय पर जमा की गई। विद्यार्थियों द्वारा शाम 5ः00 बजे तक उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने का क्रम जारी था।
श्री कुलदीप के अनुसार आज प्रातः 7ः00 बजे विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट पर प्रश्न पत्र अपलोड होेते ही एक साथ लगभग 30,000 विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हिट किया। तथा अपने कक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र डाउनलोड किये। विश्वविद्यालय की वेबसाइट की हिट करने की क्षमता अधिक होने के कारण किसी भी विद्यार्थी को डाउनलोड प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा। विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव, डाॅ. राजमणि पटेल ने बताया कि रविवार के दिन कोई भी प्रश्न पत्र अपलोड नहीं किया जायेगा। बीएससी बीएड, बीएससी होमसाइंस का अगला प्रश्न पत्र अंग्रेजी भाषा 18 अप्रैल को प्रातः 7ः00 बजे अपलोड होगा। जिसे विद्यार्थियों को उसी दिन हल करके दोपहर 12ः00 से 3ः00 बजे के मध्य संबंधित परीक्षा केन्द्र में जमा करना होगा। प्रत्येक विद्यार्थी को अपना परीक्षा प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा। बीकाॅम के विद्यार्थियों को 18 अप्रैल से एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगे। जिन्हें दिखाने पर परीक्षार्थी संबंधित परीक्षा केन्द्र से उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त कर सकेंगे। बीकाॅम की परीक्षाएं 23 अप्रैल से आरंभ होंगी। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में चल रही बी लिब एवं बीसीए की परीक्षाएं 19 अप्रैल को समाप्त हो रही है। स्नातकोत्तर प्राइवेट तथा बी लिब एवं बीसीए की लगभग डेढ़ लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विश्वविद्यालय में तीव्र गति से जारी है। विश्वविद्यालय प्रशासन का यह प्रयास है कि अप्रैल माह के अंत तक प्राइवेट स्नातकोत्तर परीक्षाओं के परिणाम जारी करना प्रारंभ हो जाये।