भिलाई नगर 18 मई। छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आयुर्वेदिक डॉक्टर ने अपने भांजे के घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह परिजनों ने देखने के बाद छावनी पुलिस को सूचना दी। छावनी पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि मृतक बीके राठौर 50 साल पेशे से आयुर्वेदिक डॉक्टर था। कांकेर चारामा ब्लॉक की पूरी गांव में आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में पदस्थ था। काफी समय से इसकी शिकायत थी कि यह वहां आने वाले मरीजों से अश्लील हरकत करता है, बुधवार को इसका एक लड़की के साथ आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो वायरल हुआ था, जो कि आज स्थानीय अखबार में भी खबर प्रकाशित हुआ है, इसी मामले में परेशान होकर के वह 16 मई शाम से अपने घर दुर्ग आया हुआ था। इसके बाद दुर्ग से यह छावनी स्थित अपने भांजी के घर आकर के रह रहा था । कल रात को वह खाना खाकर एक रूम में सोने के लिए गया था। आज सुबह 5:00 के करीब रिश्तेदार रोहित राजपूत के द्वारा जिस कमरे में डॉक्टर सो रहा था देखा तो फांसी पर लटका हुआ था । इसकी सूचना छावनी पुलिस को दी गई । छावनी पुलिस ने मौका स्थल पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।