*आटो चोरी कर नंबर बदलकर चला रहे थे, पकड़े गए, कोतवाली पुलिस ने भिलाई में घेराबंदी कर आरोपित को किया गिरफ्तार*

*आटो चोरी कर नंबर बदलकर चला रहे थे, पकड़े गए, कोतवाली पुलिस ने भिलाई में घेराबंदी कर आरोपित को  किया गिरफ्तार*


आटो चोरी कर नंबर बदलकर चला रहे थे, पकड़े गए, कोतवाली पुलिस ने भिलाई में घेराबंदी कर आरोपित को  किया गिरफ्तार

राजनांदगांव 15 जनवरी । आटो रिक्शा चोरी करने वाले दो आरोपितों को कोतवाली पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बीते पांच जनवरी की दरमियानी रात भिलाई छावनी चौक निवासी अफजल खान ने शहर के लखोली से सोमन साहू के घर के बाहर खड़ी आटो सीजी 08 डब्ल्यू 2252 को चोरी किया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित आटो का नंबर बदलकर उसे चला रहा था। प्रार्थी सोमन साहू ने दूसरे ही दिन कोतवाली थाना पहुंचकर घर के बाहर खड़ी आटो के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने लखोली से शहर के विभिन्न रूटों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से फूटेज जांच की। पुलिस ने हाइवे में ठाकुरटोला स्थित टोल प्लाजा में भी सीसीटीवी फूटेज खंगाली, जिसमें एक आटो रिक्शा को दुर्ग-भिलाई की ओर जाते देखा गया। संदेह होने पर पुलिस की एक टीम भिलाई रवाना हुई। यहां छावनी चौक भिलाई में उसी आटो रिक्शा जिसका नंबर सीजी 07 टी 2466 को देखा गया। पुलिस के आने की भनक लगने के बाद आरोपित अफजल भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें आरोपित अफजल खान ने लखोली से आटो चोरी करना स्वीकार किया। बताया कि अपने साथी शिवपुरी जामुल में रहने वाले शेख फैजल के साथ चोरी किया और आटो का नंबर बदल कर उसे शिवपुरी जामुल में आरोपित फैजल के पास रखवा दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।