अतुल सुभाष केस में पत्नी, अन्य रिश्तेदारों को ज़मानत, सरकारी वकील की प्रतिक्रिया

अतुल सुभाष केस में पत्नी, अन्य रिश्तेदारों को ज़मानत, सरकारी वकील की प्रतिक्रिया


सीजी न्यूज ऑनलाइन 05 जनवरी 2025 । अतुल सुभाष आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी, सास और साले को सेशन कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद सरकारी वकील ने इस मुद्दे पर बयान दिया है.

पब्लिक प्रोसिक्यूटर पोन्नना ने कहा है, “हमें अभी अदालत के पूरे आदेश को देखना है. एक बार पूरे आदेश को पढ़ने के बाद ही हम जान पाएंगे की किस आधार यह ज़मानत दी गई है और इसके लिए क्या शर्तें रखी गई हैं.”

“वे लोग इस आदेश को पाने के लिए तत्परता से लगे होंगे, क्योंकि इस मामले की जांच अभी पूरी नहीं हुई है. हम ज़मानत दिए जाने से खुश नहीं हैं और इस आदेश को चुनौती देंगे. “

34 साल के आईटी प्रोफ़ेशनल अतुल सुभाष ने कुछ दिन पहले बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली थी, आत्महत्या से पहले उन्होंने 24 पन्ने का सुसाइड नोट लिखा था और एक घंटे 21 मिनट का वीडियो भी बनाया था. इसमें उन्होंने पत्नी से कथित प्रताड़ना की बात बताई थी.

गुड़गाँव छोड़ने से पहले सुभाष की पत्नी भी बेंगलुरु में आईटी कंपनी में काम करती थीं. उन्होंने जौनपुर में अपने पति के ख़िलाफ़ केस किया था. (bbc.com/hindi)