दुर्ग 08 अप्रैल । मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कातुल बोर्ड में मंगलवार की सुबह 19 वर्षीय मुक बधिर युवती के साथ पिता के साथ काम करने वाले युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। अचानक हुए इस हमले से भयभीत युवती ने स्वयं को बचाते हुए घर के बाहर निकली और मोहल्ले वालों को जानकारी दी। मौके पर ही लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मोहन नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि कातुलबोर्ड निवासी 19 वर्षीय युवती मूकबधिर है। सुबह वह घर में सो रही थी। इसी दौरान उसके पिता का के साथ काम करने वाले तामेश्वर यादव पिता दिनेश यादव निवासी 32 साल कतूल बोर्ड आज सुबह पहुंचा था। इस दौरान घर में कोई नहीं था युवती सो रही थी। युवती को घर पर अकेला पाकर आरोपी की नियत डोल गई और उसने जबरन युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। किसी तरह अपने आप को छुड़ाकर युवती बाहर भागी और पड़ोसियों को जानकारी दी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी तामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।