🛑 मां और दादी ने भागते हुए देखा दो लोगों को, घटना सीसीटीवी मे कैद
भिलाई नगर, 05 अप्रैल । छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरमियानी रात्रि 2:00 के करीब सुंदर नगर केम्प 1 भिलाई में सो रहे एक परिवार के घर पर आग लगाकर जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया गया। बुजुर्ग महिला की नींद खुल जाने एवं शोर मचाने पर आरोपियों का प्रयास असफल हो गया। रिपोर्ट पर से छावनी पुलिस के द्वारा दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
छावनी पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नंद कुमार यादव पिता लक्ष्मण यादव सुंदर नगर चर्च के पास स्वीपर मोहल्ला केम्प 1 में अपने परिवार के साथ रहता है और प्राइवेट कंपनी में काम काम करता है । रोज की भांति नंदकुमार यादव घर पर परिवार के साथ सोया हुआ था। तीन एवं चार अप्रैल के दरमियानी रात्रि लगभग 2 बजे घर में लोहे के दरवाजे के पास में सो रही नंद कुमार की मम्मी आग आग चिल्लाने लगी। उठकर देखा तो घर के दरवाजे एवं उसके साथ लगे चारपाई, उस पर रखे कम्बल, बगल में रखे साडी व प्लास्टिक के डिब्बे में आग लगी हुई थी, पेट्रोल की बदबू आ रही थी। नंदकुमार यादव एवं परिवार ने जल्दी से उठकर घर में लगी आग को बुझाया। आगजनी से घर के लोहे के दरवाजे पर जलने का निशान कालिख लग गई थी एवं पास में रखे चारपाई, कम्बल, साडी और प्लास्टिक का डिब्बा जल गया था, अगर आग लगने की बदबू से मम्मी नहीं उठती और आग आग नहीं चिल्लाती तो निश्चित ही घर और हम लोग जल गये होते। सुबह पडोस के कैमरे में लगे सीसीटीवी रिकार्डिंग को देखने पर पता चला की निली रंग के दुपहिया वाहन में आए 02 अनजान लडको द्वारा नंदकुमार यादव के घर में आग लगाई गई है। इस आगजनी की घटना से नंदकुमार यादव का परिवार दहशत में है। घटना के बाद नंदकुमार यादव की मम्मी राजेश्वरी यादव, दादी बी रामम्मा और पडोस एस चन्द्रेशखर उन अनजान लोगो को भागते हुए देखे है। नंदकुमार यादव की रिपोर्ट पर से छावनी पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 326(G) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।


