दुर्ग, 16 दिसंबर। मामूली विवाद पर पड़ोसी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास करने वाले आरोपी को धमधा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
धमधा पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया अंजु लोधी पति मानू राम लोधी उम्र 35 साल सा. ग्राम अछोली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि घर के पानी सोक्ता गड्डा की बात को लेकर शाम करीबन 04.00 बजे गांव के ही पड़ोसी कैलाश वर्मा द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिसकी रिपोर्ट करने प्रार्थिया अपने पति मानू राम लोधी उम्र 40 साल के साथ मोटर सायकिल से थाना धमधा के लिये घर से निकल रहे थे कि उसी समय पड़ोसी कैलाश वर्मा उनको दरवाजा के सामने रोक कर गाली गलौच करते हुये धमकाने लगा कि तुम लोग मेरे खिलाफ रिपोर्ट करने जा रहे हो तुम्हे पेट्रोल से जला कर जान से मार डालूंगा। घर के बाटल में रखे पेट्रोल को लाकर प्रार्थिया के पति मानू राम लोधी के शरीर में छिड़क कर माचिस मार दिया जिससे मानू लोधी का दायां हाथ का भूजा, हथेली, दायां गला, दायां पेट के पास, बायां आंख, के उपर, बायां हथेली एवं मुंह जल गया हैं। जिसे गांव के लोगो के द्वारा ढंक कर आग को बुझाया गया। अगर समय पर आग नहीं बुझाते तो मानू राम लोधी की मौत हो सकती थी। धमधा पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
आरोपी कैलाश वर्मा पिता रामजी वर्मा उम्र 34 वर्ष सा० अठोली थाना धमधा जिला दुर्ग (छ०ग०) को घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार करने पर पेट्रोल रखा पानी बाटल, लूज माचिस को आरोपी से जप्ती कार्यवाही कर कल शाम को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल वारंट प्राप्त कर केन्द्रीय जेल दुर्ग दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक युवराज साहू थाना प्रभारी, उप निरी श्रीराम पेन्ड्रो, प्र. आर. उत्तम सोनी, आर. प्रशांत कुमार साहू, आर. दिनेश डहरिया का सराहनीय कार्य किये हैं।