CJI बी.आर. गवई पर हमला अत्यंत निंदनीय, दोषी पर हो कड़ी कार्रवाई – माकपा

CJI बी.आर. गवई पर हमला अत्यंत निंदनीय, दोषी पर हो कड़ी कार्रवाई – माकपा


भिलाईनगर, 07 अक्टूबर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), दुर्ग जिला संगठनिक समिति, ने भारत के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई पर जूता फेंकने की घटना की कड़ी निंदा की है एवं मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन में पंजीकृत, जूता फेंकने वाले अधिवक्ता पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) दुर्ग जिला संगठनिक समिति के सचिव एसपी डे ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश का पद एक संवैधानिक पद है और खुली अदालत में नारा लगाते हुए जूता फेंक कर उन पर किया गया यह हमला भारत की पूरी संवैधानिक व्यवस्था का घोर अपमान है।

सांप्रदायिक ताकतों द्वारा समाज में फैलाए जा रहे मनुवादी और सांप्रदायिक जहर का एक और उदाहरण है, जिसका मकसद भारत के लोकतांत्रिक संवैधानिक व्यवस्था को ध्वस्त कर एक ऐसी तानाशाही व्यवस्था कायम करना है जिससे देश के पूरे संसाधन पर चंद लोगों के कब्जा करने का अभियान जारी रह सके।

माकपा यह मांग करती है कि केंद्र सरकार मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करे, असहिष्णुता फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों से सख्ती से निपटे तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और असहमति के अधिकार की रक्षा सुनिश्चित करने हेतु पर्याप्त कदम उठाए।