🟥 भिलाई में दो दिवसीय गतका सेमिनार का हुआ समापन
भिलाई नगर 05 मई। भिलाई मेंं दो दिवसीय राज्य स्तरीय गतका सेमिनार/ न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा 3, 4 मई को गुरुनानक स्कूल सेक्टर 6 का आयोजन किया गया। जिसमें दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, सूरजपुर, महासमुंद, कोरबा, धमतरी, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, मानपुर मोहला के 70 खिलाड़ीयों, पीटीआई और आफिशियल ने भाग लिया।

एसोसिएशन के सहसचिव और तकनीकी विशेषज्ञ अमन सिंघ, करन सिंघ, और राजवीर सिंघ द्वारा गतके की बारिकियों, पाइंट्स, फाउल्स, ग्राउंड और सभी गतके संबंधी आवश्यक जानकरियां से अवगत कराया। जिससे सभी रैफरी कोच अपने जिलों में खिलाड़ियों को गतके का प्रशिक्षण दे सकें। वर्कशॉप में सभी आफिशियल के टेस्ट भी लिये गये और अंकों के आधार पर उनके प्रमाणपत्र दिये गए।

पारंपरिक खेल के प्रति खिलाड़ियों की रुचि बढ़े – छोटू
एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदरजीत सिंघ छोटू ने बताया कि हमारा उद्देश्य इस ऐतिहासिक खेल का पूरे प्रदेश में प्रचार प्रसार करना है। इस पारंपरिक खेल के प्रति खिलाड़ियों की रुचि बढ़े। साथ ही खिलाड़ी इस खेल में अपना करियर बना सकें। सभी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं दी जायेगी जिससे वो राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदरजीत सिंघ छोटू, महासचिव जसवन्त सिंघ खालसा, कोषाध्यक्ष मलकीत सिंघ लल्लू, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, कल्पना स्वामी, रामदास सिंघ, गुरूनानक स्कूल के चैयरमेन मनजीत सिंघ, लखविंदर सिंघ, और कई गतका खिलाड़ी गतका प्रेमी उपस्थित रहे।