नाबालिग से दुष्कर्म के बाद जलाकर मारने का प्रयास करने वाला सहायक उप निरीक्षक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

नाबालिग से दुष्कर्म के बाद जलाकर मारने का प्रयास करने वाला सहायक उप निरीक्षक गिरफ्तार, भेजा गया जेल


नाबालिग से दुष्कर्म के बाद जलाकर मारने का प्रयास करने वाला सहायक उप निरीक्षक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

राजनांदगांव 17 अगस्त । जिले के छुईखदान थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक को नबालिग से दुष्‍कर्म और उसकी हत्‍या का प्रयास करने के मामले में  गिरफ्तार कर आज जेेेल भेज दिया गया । पीड़िता की मां एएसआई के घर पर नौकरानी का कार्य किया करती थी।

छुई खदान पुलिस के मुताबिक  लंबे समय से एएसआई द्वारा 15 वर्षीय किशोरी का शोषण किया जा रहा था। आरोप है कि इसी बीच आरोपी ने ना‍बालिग को जलाकर मारने का प्रयास भी किया। नाबालिग के पैर में जलने के निशान भी हैं। एसडीओपी जीसी पति ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फौरिया कार्रवाई करते हुए एसआई को को जेल भेज दिया गया है।

इस मामले में थाना छुईखदान में पदस्‍थ आरोपी एएसआई नरेंद्र गहीने को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक बीते 14 अगस्‍त को पीडि़ता की मां शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। 16 अगस्‍त को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और देर रात एएसआई नरेंद्र गहीने को गिरफ्तार कर आज जेल दाखिल कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पीडि़ता की मां एएसआई के घर खाना बनाने जाया करती थी। इसी बीच उसकी बेटी एएसआई के संपर्क में आई थी। आरोपी नरेंद्र महीने का विवादों के साथ नाता रहा है इसके पूर्व सोमनी थाना में पदस्थ थे उस दौरान भी युवती द्वारा की गई आत्महत्या में भी इनका नाम सामने आया था।