दाउ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग केसहायक प्राध्यापक डॉक्टर साहू को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शोध पत्र प्रस्तुति पर मिला प्रथम पुरस्कार

दाउ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग केसहायक प्राध्यापक डॉक्टर साहू को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शोध पत्र प्रस्तुति पर मिला प्रथम पुरस्कार


सीजी न्यूज ऑनलाइन 22 जनवरी । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा 20-23 जनवरी, 2025 तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
कृषि, विज्ञान और वैश्विक अनुसंधान पहल विषय पर रायपुर में दसवें वैज्ञानिक सत्र में डॉ. चंद्रहास साहू, सहायक प्राध्यापक, (दुग्ध अभियांत्रिकी), दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, दाउ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग को डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी विषय पर आधारित शोध पत्र प्रस्तुति पर प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किए गए। डॉ साहू की इस सफलता पर महाविद्यालय परिवार ने बधाईयां एवं शुभ कामनाएं दी है।
10 वें वैज्ञानिक सत्र के चेयरमैन डॉ. ए.के. त्रिपाठी, अधिष्ठाता, दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर एवं डॉ. ए.के. दवे, अधिष्ठाता, खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर, डॉ. एम. पी. त्रिपाठी, प्राध्यापक, खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर ने रिपोर्टर का दायित्व सफलता पूर्वक संपादित किया ।