भिलाई नगर, 04 जुलाई। दुर्ग जिला के वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत कुरूद के बाजार चौक पर एक युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला कर आरोपी भाग निकला है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी युवक स्कूटी पर आया था जिसे एक युवती चला रही थी।
बाजार चौक कुरूद में लड़के का युवती से विवाद होता देख स्थानीय प्रापर्टी डीलर जो कि कार में था, उसने जैसे ही हस्तक्षेप करने कार का दरवाजा खोला स्कूटी सवार चाकू से हमला कर भाग गया। घटना समीप के ही एक सीसीटीवी में भी कैद हुई है। फिलहाल जामुल पुलिस ने कल रात हुई इस घटना पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
जामुल पुलिस ने बताया कि सीएच 865 ढांचा भवन कुरूद निवासी 32 वर्षीय योगेश सहारे एक प्रायवेट बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं। उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई है कि उनका छोटा भाई किशोर सहारे जो कि प्रापर्टी डिलिंग का काम करता है कल रात्रि करीबन साढ़े 10 बजे अपनी कार क्रमांक सीजी 04 एमसी 5425 से सरकारी स्कूल के सामने कुरूद मार्केट के पास कुछ सामान लेने गया था। सामान लेकर वापस अपनी कार में बैठा था कि उसी समय स्कूटी में सवार अजात चालक द्वारा हत्या करने की नियत से उस पर चाकू से प्राण घातक हमला किया गया। इस हमले से किशोर के हाथ, पैर, सिर, सीने व पेट में चोट आई है। उसे आसपास के लोगों द्वारा प्रायवेट वाहन के माध्यम से चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कालेज कंचादूर ले जाया गया। जहां से डाक्टर ने उसे पल्स हास्पिटल नेहरू नगर रेफर किया। हमलावर युवक वहां लोगों को देखकर भाग गया। घटना के दौरान मार्केट में खड़े रवि, योगेश सहारे, नंदू टण्डन, अमित साहू, अजीत ने घायल किशोर को हास्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।