एशियन गेम्स में आर्म रैसलिंग गोल्ड मेडलिस्ट परलीन कौर को सम्मानित किया यूथ सिख सेवा समिति ने, अध्यक्ष इंद्रजीत ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन

एशियन गेम्स में आर्म रैसलिंग गोल्ड मेडलिस्ट परलीन कौर को सम्मानित किया यूथ सिख सेवा समिति ने, अध्यक्ष इंद्रजीत ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन


भिलाई नगर 28 अक्टूबर । यूथ सिख सेवा समिति ने प्रेसिडेंट भाई इंदरजीत सिंघ (छोटू) के HTC आफिस में एशियाई गेमस में आर्म रेसलिंग वर्ग में गोल्ड मेडलिस्ट बहन परलीन कौर को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि बहन परलीन कौर ने पूरे सिख समाज का एंव अपने पिता प्रकाश सिंघ का नाम रौशन किया है। आज समिति ने उत्कृष्ट प्रतिभा समान मोमेंटो देकर बहन का हौसला बढ़या गया और भविष्य में कोई भी जरूरत में बहन परलीन कौर के साथ खड़े रहने का वादा किया गया ।

उपस्तिथ जनो में यूथ सिख सेवा समिति के प्रेसीडेंट भाई इंदरजीत सिंघ (छोटू) कोषाध्यक्ष भाई मलकीत सिंघ, उपाध्यक्ष रंजीत सिंघ, उपाध्यक्ष पवित्तर सिंघ, हरनेक सिंघ, निर्मल सिंघ, सचिव हरपाल सिंघ, मंजीत सिंघ उपस्थित रहे।