🔴 पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, जांच जारी
सीजी न्यूज ऑनलाइन 16 अगस्त। छत्तीसगढ़ के बालोद में ASI ने थाने में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. हालांकि पुलिसकर्मियों ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक ASI हीरामन मंडावी दल्लीराजहरा थाने में पदस्थ था. जानकारी के मुताबिक, थाने के पुलिस स्टाफ बैरक में उसने फांसी लगाई. बताया जा रहा है कि डिप्रेशन के चलते ASI हीरामन मंडावी ने सुसाइड किया. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
बालोद में ASI ने की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार, सुबह जब जवान रोज की तरह ड्यूटी के लिए तैयार हो रहे थे, तभी अचानक एक जवान की नजर बैरक के अंदर इस दर्दनाक दृश्य पर पड़ी. उसने देखा कि उनके ही साथी ASI मंडावी पंखे के हुक से लटके हुए हैं. आनन-फानन में यह सूचना पूरे स्टाफ को दी गई. तत्काल पुलिसकर्मियों ने उन्हें नीचे उतारा और अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
डिप्रेशन के चलते किया सुसाइड ?
माना जा रहा है कि ASI हीरामन मंडावी लंबे समय से मानसिक तनाव (डिप्रेशन) से जूझ रहे थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती जांच में डिप्रेशन की बात सामने आई है.
बैरक में फंदे से लटका मिला शव
इस घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. अधिकारियों ने जवानों और अन्य साथियों से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि यह पता चल सके कि आखिर किन परिस्थितियों में एक अनुभवी पुलिस अधिकारी को यह कदम उठाना पड़ा.
थाने में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का कहना है कि यह घटना उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं है. साथी जवानों का कहना है कि हीरामन मंडावी हमेशा शांत स्वभाव के थे और कभी नहीं लगा कि वे इतने गहरे तनाव में हैं.
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इधर, थाने के बैरक में हुई इस आत्महत्या ने पूरे पुलिस महकमे में सनसनी और शोक की लहर फैला दी है.
निष्पक्ष जांच होगी – एसपी
बालोद पुलिस अधीक्षक ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है और कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। इस घटना ने पुलिस विभाग में मानसिक स्वास्थ्य और कार्यस्थल पर तनाव से निपटने की आवश्यकता पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं।