⚫ पैसों और शराब की महंगी बोतल के बदले कॉम्पिटिशन में देते हैं पॉइंट
⚫ टॉप फाइव से लेकर टॉप थ्री और विनर बनाने जज की अलग-अलग डिमांड
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 14 नवंबर। फुट स्टेप डांस के लिए दुनिया भर में मशहूर आयरलैंड में दर्जनों डांस कॉम्पिटिशन होते हैं लेकिन एक के बाद एक कई खुलासों ने यहां के डांस लवर्स के साथ आम लोगों को भी हैरत में डाल दिया है। बच्चों के एक डांस कॉम्पिटिशन के जजों पर कंटेस्टेंट्स को जिताने के लिए सेक्स की मांग करने की बात सामने आई है। कंटेस्टेंट्स के टीचर और जज के बीच हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट्स किसी ने लीक कर दिए। टीचर और जजों के बीच वॉट्सऐप पर हुई चैटिंग के स्क्रीनशॉट्स सामने आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसमें यह बात भी सामने आई है कि कमरे में बुलाने अलावा जजेस घूस भी मांगते थे। मैसेज के लीक होने पर एक के बाद एक कई और खुलासे हुए।
पता चला कि जज कंटेस्टेंट्स को कमरे पर बुलाने के अलावा घूस भी मांगते रहे हैं। पैसों और शराब की महंगी बोतल के बदले कॉम्पिटिशन में पॉइंट दिए जा रहे थे। टॉप फाइव से लेकर टॉप थ्री और विनर बनाने के लिए जज अलग-अलग डिमांड किया करते थे। यह भी पता चला है कि कई बार खुद टीचर ही जजों को इसके लिए ऑफर करते थे।
विदित हो कि मशहूर आयरिश स्टेप में डांसर पैर को तेजी से झटकते हुए चलते हैं। आयरलैंड से स्टेप डांस दुनिया भर में पॉपुलर हो चुका है। स्टेप डांस में डांसर की ऊपरी बॉडी स्टेबल रहती है और बाकी डांस से अलग इसमें हाथ का कोई मूवमेंट नहीं होता। स्टेप डांस का इतिहास 1500 साल पुराना है।
‘द संडे टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक आयरिश डांस कॉम्पिटिशन में विनर चुनने ये गंदा खेल काफी समय से चल रहा था। कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने वाली एक पूर्व कंटेस्टेंट भी बताया कि जजों का ये रवैया नया नहीं है। पूरा कॉम्पिटिशन इसी पर निर्भर करता है कि किसने जजों को क्या दिया। इसमें सबसे अच्छा डांस करने वाला कंटेस्टेंट जीरो नंबर भी पा सकता है, अगर जज उससे खुश नहीं हैं तो।
मामले के सामने आने के बाद स्टेप डांस के बड़े कलाकारों ने इसकी निंदा की है। दुनिया भर के डांसर्स भी इसके खिलाफ आवाज भी उठा रहे हैं। जिसके बाद आयरलैंड के कल्चर मिनिस्टर ने डांस आर्गनाइजेशन से सख्त कार्रवाई के लिए कहा है।
पिछले कुछ दशकों में स्टेप डांस पूरी दुनिया में पॉपुलर हुआ है। अमेरिका और यूरोप के दूसरे देशों में इसका बड़ा बाजार है लेकिन रिश्वत देकर विनर बनने का चलन भी दुनिया भर में फैला है। आयरलैंड की लोकल मीडिया के मुताबिक एक स्पेट डांसर का मार्केट जहां-जहां है, वहां जजों का ये गंदा खेल भी चल रहा है। स्पेट डांस इंडस्ट्री में किसी भी नए डांसर को आगे बढ़ने के लिए कुछ कॉम्पिटिशन जीतने होते हैं। इसके लिए आयरलैंड समेत पूरी दुनिया में दर्जनों कॉम्पिटिशन भी हैं। इसके जज आमतौर पर सीनियर डांसर होते हैं। नए डांसर उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं और कोई जज को नाराज नहीं करना चाहता।
टीचर और जज के बीच हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट्स लीक होते ही मचा “हंगामा”, जज कंटेस्टेंट्स को कमरे में बुला करते थे “डिमांड”