सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 30 मई । भारतीय क्रिकेट में बीसीसीआई (BCCI) मौजूदा समय में नए हेड कोच की तलाश में है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि गौतम गंभीर को बीसीसीआई ने टीम इंडिया के अगले हेड कोच का पद निभाने के लिए मना लिया है.
ऐसे में आज हम 3 ऐसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने का प्रयास करेंगे जो गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के साथ ही खुद ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत से संन्यास का ऐलान कर सकते है. उससे भी खास बात यह है कि उन 3 खिलाड़ियों में से 2 दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने गौतम गंभीर के साथ खूब क्रिकेट खेला है.
ये 3 क्रिकेटर कर सकते है संन्यास का ऐलान
रिद्धिमान साहा
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने टीम इंडिया के लिए अपना अंतिम मैच साल 2021 में खेला था. साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलने के बाद से लेकर लेकर बीते 3 वर्षों में रिद्धिमान साहा को एक भी मुक़ाबले में भाग लेने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में यह 39 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा गंभीर के हेड कोच बनने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत से संन्यास का ऐलान कर सकते है.
शिखर धवन
टीम इंडिया के अगले होने वाले हेड कोच गौतम गंभीर और भारतीय बल्लेबाज़ शिखर धवन दोनों का होम ग्राउंड दिल्ली है दोनों ही क्रिकेटरों के द्वारा दिल्ली ग्राउंड में खूब क्रिकेट खेला है. शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. बांग्लादेश के खिलाफ साल 2022 में अपना अंतिम मुक़ाबला खेलने के बाद शिखर धवन को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में शिखर धवन भी आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं
ईशांत शर्मा
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ इशांत शर्मा जिनका होम ग्राउंड दिल्ली है । जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले है. उन्होंने भी टीम इंडिया के लिए साल 2021 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. साल 2021 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद से 36 वर्षीय इशांत शर्मा को बीते 3 वर्षों में टीम इंडिया के लिए एक भी मुक़ाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. जिस वजह से माना जा रहा है कि इशांत शर्मा भी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत को अलविदा कर सकते हैं।