भिलाई नगर, 04 अगस्त। दुर्ग जिला निवासी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने खुद को गोली मार ली है। हादसा कल रात का बताया जा रहा है। अभी तक आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है।
आपको बता दें कि कोंडागांव जिले में बयानार में पदस्थ इस जवान की पहचान सीएएफ कैंप में पदस्थ प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल के रूप में हुई है। अभी तक आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी भी अधिकारी ने घटना के संबंध में आधिकारिक बयान नहीं दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।