*हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की प्राइवेट स्नातकोत्तर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं 01 अप्रैल से होंगी वितरित*,

*हेमचंद यादव विश्वविद्यालय  की प्राइवेट स्नातकोत्तर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं 01 अप्रैल से होंगी वितरित*,


हेमचंद यादव विश्वविद्यालय  की प्राइवेट स्नातकोत्तर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं 01 अप्रैल से होंगी वितरित,

    

दुर्ग 31 मार्च हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा 2021-22 की आयोजित की जाने वाली प्राइवेट एम.ए., एमएससी., एमकाॅम तथा होटल मैनेजमेंट की नियमित वार्षिक परीक्षा 5 अप्रैल से आरंभ होगी। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले समस्त परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय के मुख्य उत्तर पुस्तिका में ही प्रश्न पत्रों को हल करना अनिवार्य है। यह जानकारी देते हुए परीक्षा उपकुलसचिव, डाॅ. राजमणि पटेल ने बताया कि समस्त परीक्षा केन्द्रों में मुख्य उत्तर पुस्तिका विद्यार्थियों को 1 अप्रैल 2 अप्रैल तथा 4 अप्रैल  को वितरित की जायेंगी। 03 अप्रैल रविवार का दिन होने के कारण उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण नहीं होगा। डाॅ. पटेल ने बताया कि परीक्षार्थियों को जितने प्रश्न पत्र हल करने होंगे उन्हें उतनी मुख्य उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केन्द्रों से एक साथ प्रदान की जायेंगी। किसी भी परीक्षार्थी को पूरक उत्तर पुस्तिका प्रदान नहीं की जायेगी। यदि प्रष्नपत्र हल करते समय परीक्षार्थी को मुख्य उत्तर पुस्तिका के अलावा और कागजों की जरूरत पड़ती है तो वह स्वयं के कागज पर प्रश्न हल कर मुख्य उत्तर पुस्तिका के साथ उस कागज को संलग्न कर सकते हैं।

डाॅ. राजमणि पटेल ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण संबंधी समस्त निर्देश परीक्षा केन्द्रों को भेज दिये गये हैं।  01 अप्रैल से ये उत्तर पुस्तिकाएं दोपहर 12ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक वितरित की जायेंगी। विद्यार्थी उत्तर पुस्तिकाएं लेने हेतु विश्वविद्यालय से जारी परीक्षा प्रवेश पत्र की काॅपी परीक्षा केन्द्र में दिखाना अनिवार्य होगा। डाॅ. पटेल के अनुसार दुर्ग जिले में बनाये गये चार परीक्षा उपकेन्द्रों कृष्णा काॅलेज, खम्हरिया भिलाई शासकीय महाविद्यालय, मचांदुर, शासकीय महाविद्यालय, जामुल, शासकीय महाविद्यालय, ठेलकाडीह राजनांदगांव से भी उत्तर पुस्तिका है उपरोक्त तिथियों पर वितरित की जायेेंगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा की तिथि के दिन ही उत्तर पुस्तिका जमा करने के दौरान अपना परीक्षा प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा। डाॅ. पटेल के अनुसार ग्रामीण अंचल के दुरस्थ स्थानों पर रहने वाले परीक्षार्थियों  के लिए परीक्षा केन्द्र वाले महाविद्यालयों में कक्षों में बैठकर प्रश्न पत्र हल करने की सुविधा भी प्रदान की जायेगी। जिससे प्रश्न पत्र के हल करने के तत्काल पश्चात् परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केन्द्रों में जमा कर सकते हैं।