कांग्रेस को फिर बड़ा झटका 🟦 वर्षों पार्टी की महासचिव रह चुकीं मशहूर नेत्री ने दिया इस्तीफा 🟥 कहा – तीन पीढ़ियां रही है कट्टर कांग्रेसी परंतु “मौजूदा कांग्रेस की स्थिति उन्हें कर रही आहत”

कांग्रेस को फिर बड़ा झटका 🟦 वर्षों पार्टी की महासचिव रह चुकीं मशहूर नेत्री ने दिया इस्तीफा 🟥 कहा – तीन पीढ़ियां रही है कट्टर कांग्रेसी परंतु “मौजूदा कांग्रेस की स्थिति उन्हें कर रही आहत”



भिलाई नगर, 15 अप्रैल। चुनाव से पहले कांग्रेस में दिग्गजों के इस्तीफा देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही कांग्रेस का कुनबा घटते ही जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस को दुर्ग से एक बार फिर बड़ा झटका लगा है।


आपको बता दें कि 3 दशक से प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य रह चुकीं कांग्रेस नेत्री गुरमीत कौर धनई ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है जिससे कांग्रेस को लोकसभा में बड़ा नुकसान होता दिख रहा है। कल रविवार 14 अप्रैल आंबेडकर जयंती के दिन मशहूर नेत्री गुरमीत कौर धनई ने अपना इस्तीफा देकर पार्टी को 440 वोल्ट का झटका दिया है। गुरमीत पिछले 30 वर्षों से कांग्रेस से जुड़ी रहीं लेकिन मौजूदा कांग्रेस की स्थिति उन्हें लगातार असहज करती रही है इसलिए कांग्रेस की नीतियों से असहमत होकर उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता को त्याग दिया। श्रीमती धनई छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश (खेलकूद प्रकोष्ठ), 2009 में लोकसभा चुनाव पंजाब पर्यवेक्षक, विशेष आमंत्रित सदस्य शहर कांग्रेस कमेटी दुर्ग, 2006 से कौंसिल मेम्बर राष्ट्रीय जन विकलांग संस्थान, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, सदस्य इस्पात उपभोक्ता परिषद इस्पात मंत्रालय, पूर्व जोनल सदस्य जेडयूआरसीसी रेल मंत्रालय, प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश भारत्तोलक संघ, महिला विंग सीजीओए पूर्व प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस रह चुकी हैं। वो कार्यकारिणी सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य बाल परिषद, आजीवन सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य रेडक्रास सोसायटी रायपुर, अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक कामनवेल्थ गेम्स 2006 आस्ट्रेलिया (मेलबार्न), पर्यवेक्षक यूथ कामनवेल्थ गेम्स 2007 पूणे (महाराष्ट्र), अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक 2008 ऑलम्पिक बीजिंग, आयोजन समिति सदस्य 2010 दिल्ली कामनवेल्थ गेम्स, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ हार्टिकल्चर सोसायटी, अध्यक्ष सिक्ख महिला समाज एवं महासचिव रामगढ़िया सिक्ख समाज हैं। श्रीमती धनई ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता के परित्याग की जानकारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को दे दी है।