सरोना रायपुर में जातिगत छीटाकसी के बाद गुस्साए युवक ने की हत्या, पांच आरोपी हिरासत में

सरोना रायपुर में जातिगत छीटाकसी के बाद गुस्साए युवक ने की हत्या, पांच आरोपी हिरासत में


सीजी न्यूज ऑनलाइन 6 अक्टूबर । डीडीनगर इलाके के सरोना में कल रात को जातिगत छीटाकसी के बाद गुस्साए युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक की मौत हो गई।

डीडी नगर पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार रात 10:30 बजे बाइक सवार प्रवीण यादव अपने साथी के साथ जा रहा था । दोनों सरोना में गली में नाली के पास गिर गया। वहीं पर मौजूद अभय नेताम ने जातिगत छींटाकसी की‌ पुलिस के मुताबिक अभय ने कहा कि तुम अहीरों को अपना होश तो रहता नहीं है, और बाइक में घूम रहा है। इस पर दोनों में विवाद, गाली गलौज शुरू होने लगी। तो अभय ने आरोपी प्रवीण यादव को थप्पड़ मार दिया। इससे क्रोधित प्रवीण यादव ने अपने दो दोस्तों को मौके पर बुला लाया। जो चाकू लेकर आए और फिर विवाद करते हुए आरोपी प्रवीण ने अभय पर चाकू से पीठऔर कमर हमला किया। उसे, दोस्त ने गंभीर हालत में एम्स टाटीबंध में एडमिट कराया। जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। डीडी नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर, रात ही धरपकड़ अभियान चलाया और प्रवीण यादव और उसके साथ अन्य 5 आरोपियों को थाना में हिरासत में ले लिया है। प्रकरण में पूछताछ विवेचना की जा रही है।