भिलाई नगर, 11 जुलाई। साली के दूसरे समाज में शादी को लेकर उपजे विवाद में पति ने पत्नी से मारपीट की है। इसके बाद पत्नी सीधा थाना पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई स्थित बीएसपी टाउनशिप का है।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-4 निवासी पति के खिलाफ भिलाई भट्टी थाना में शिकायत करने पहुंची 36 वर्षीय महिला अपने पति एवं बेटे के साथ रहती है। महिला ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह 9 बजे पति विशंभर नाथ ने उसकी बड़ी बहन के दूसरे समाज में शादी करने की बात पर विवाद शुरू कर दिया। जवाबी बातचीत में बहन का पक्ष लेने पर विशंभर ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ मुक्का से पत्नी को मारा। महिला के चेहरे और आंख में चोट आई है। घटना के संबंध में उसने फोन के माध्यम से बड़ी बहन नीतू और जीजा अवनीकांत सिंह को जानकारी दे भट्टी थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने विशंभर नाथ के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296 और 351(2) के तहत कार्रवाई की है।
साली की दूसरे समाज में शादी होने से नाराज़ जीजा ने पत्नी की कर दी पिटाई, मामला भिलाई की बीएसपी टाउनशिप का