पिछड़े वर्ग के भाजपा नेता को अपमानित करने पर नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक अरुण वोरा का किया पुतला दहन,
दुर्ग 7 अगस्त । पूर्व सभापति, जिला भाजपा मंत्री दिनेश देवांगन के साथ दुर्ग विधायक अरुण वोरा द्वारा अभद्र और स्तरहीन व्यवहार करने पर सिकोलाभाठा पटरीपार मंडल द्वारा पुतला दहन किया गया। विधायक अरुण वोरा द्वारा पिछड़े वर्ग के भाजपा नेता को अपमानित करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है ।
इस पुतला दहन में मण्डल भाजपा अध्यक्ष लुकेश बघेल, महामंत्री तेखन सिन्हा भाजयुमो जिलाध्यक्ष नितेश साहू, उपाध्यक्ष केएस ओझा, रचित पराशर , जितेंद्र सिंह राजपूत , कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल पार्षद देवनारायण चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।