🔴 आंवला बगीचा नगपुरा में ग्रामीणों ने देखा था शव
दुर्ग 25 अगस्त। नगपुरा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ट्रैक्टर ड्राइवर का शव आंवला बगीचा नगपुरा में कल देखा गया था। सिर एवं चेहरे में चोट के निशान मिलने के कारण पुलगांव पुलिस के द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
पुलगांव पुलिस के मुताबिक प्रार्थी श्रीमती अंजनी ठाकुर पति धनेश ठाकुर उम्र 47 वर्ष बजरंग नगर नयापारा दुर्ग वार्ड 34 में रहती है। आंगनबाडी शनिचरी बाजार स्कुल दुर्ग मे काम करती है। 22 अगस्त के सुबह 11.00 बजे से श्रीमती अंजनी ठाकुर के पति धनेश ठाकुर घर से बिना बताये कही चले गये थे। जिसे आसपास रिश्तेंदारो मे पता तलाश की गई। लेकिन पति के संबंध में कुछ भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई। पति के लापता होने की रिपोर्ट करने 24 अगस्त को थाना दुर्ग पहुंची थी।
जहां एक अज्ञात शव मिलने की जानकारी हुई। शव मरचुरी जिला अस्पताल दुर्ग मे जाकर देखी। श्रीमती अंजनी ठाकुर ने शव की शिनाख्त पति धनेश ठाकुर के रूप में की।जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति ने सिर चेहरे मे चोट पहुंचाकर हत्या की थी। नगपुरा चौकी पुलिस के मुताबिक धनेश ठाकुर का शव आंवला बगीचा नगपुरा के पास देखा गया था। धनेश पेशे से ट्रैक्टर ड्राइवर था। परंतु दो दिनों से खाली था। जिसके कारण घर पर ही रहता था। मृतक की पत्नी श्रीमती अंजनी ठाकुर की रिपोर्ट पर से पुलगांव पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।