भिलाई में पैदल जिम जा रही युवती को अज्ञात वाहन ने रौंदा, सर्विस लेन पर दर्दनाक हादसा

भिलाई में पैदल जिम जा रही युवती को अज्ञात वाहन ने रौंदा, सर्विस लेन पर दर्दनाक हादसा



भिलाई नगर, 18 जनवरी। आज सुबह जिम जाने निकली युवती भिलाई-3 क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि फोरलेन की मेन लेन से रायपुर की ओर जा रही किसी वाहन ने अनियंत्रित होकर सर्विस लेन पर पैदल जा रही युवती को जोरदार ठोकर मारी और वापस मेन लेन में जाकर भाग निकला।

आपको बता दें कि यह दर्दनाक हादसा भिलाई-3 में जनता स्कूल मिडिल कट से थोड़ा पहले हुआ है। मृतका की पहचान सौम्या तिवारी पिता कमलेश तिवारी (23 वर्ष) निवासी बाजार चौक भिलाई-3 के रूप में हुई है।