दुर्ग, 09 नवंबर। दुर्ग धमधा रोड पर कल दोपहर को 2:30 बजे के करीब अज्ञात ट्रक चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए साइकिल सवार को ठोकर मार दी। घायल के पुत्र एवं दोस्तों के द्वारा लहूलुहान अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया। परीक्षण के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रात को मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर से मोहन नगर पुलिस के द्वारा अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
मोहन नगर थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि कल दोपहर को तुलाराम स्कूल आर्य नगर दुर्ग निवासी नबा बाय अपने साइकिल से जा रहे थे। दुर्ग धंमधा रोड पर बोगदा पुलिया के पास अज्ञात ट्रक चालक के द्वारा साइकिल को ठोकर मार दी। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। इस दुर्घटना में नबा बाय को गंभीर चोटें आयी। 3:00 के करीब संतोष टांडी के द्वारा घायल नबा बाय के पुत्र बेद प्रकाश बाय एवं अपने दोस्त को सूचना दी कि तुम्हारे पिता का एक्सीडेंट हो गया। तत्काल घटनास्थल पहुंचे। बेद प्रकाश बाय तत्काल घटनास्थल पहुंचा उसके बाद संतोष ताण्डी और अशोक ताण्डी के साथ प्राईवेट वाहन में जिला अस्पताल दुर्ग लेकर गये जहां डॉक्टर साहब ने चेक करने पर पिताजी की मृत्यु होना बताये। मृतक के पुत्र वेद प्रकाश की रिपोर्ट पर से मोहन नगर पुलिस के द्वारा अज्ञात ट्रक का चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 106(1)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

