🛑 पैदल सड़क पार कर रही थी महिला, ट्रक जप्त
भिलाई नगर 15 जनवरी। भिलाई तीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे रोड पर सिरसा गेट चौक के पास आज दोपहर करीब 12:30 में बुजुर्ग महिला ट्रक की चपेट में आ गई। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक जाम कि स्थिति रही। जिसे पुलिस ने तत्काल सुचारू रूप से आवागमन शुरू कराया।
थाना प्रभारी पुरानी भिलाई महेश ध्रुव ने बताया कि मृतिका ललिता बाई पति गेंद लाल 55 महिला बालोद से अपने घर सिरसा कला जा रही थी। मृतक महिला ललिता बाई पति गेंद लाल 55 वर्ष सिरसा कला के ढोलकी पारा की निवासी थी। । मृतिका 6 जनवरी को छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बालोद गई हुई थी । आज भिलाई तीन आ रही थी। सिरसा गेट चौक पर वे बस से उतरी और सड़क पार करने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान ट्रक के पिछले चक्के की ने चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक ललिता बाई की मौत मौके हो गई। पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुरानी भिलाई पुलिस के द्वारा ट्रक क्रमांके सीजी 07 सी के 9255 जप्त कर लिया गया है। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।