सेक्टर-9 हास्पिटल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित बुजुर्ग ने तोड़ा दम, दुर्ग संभाग में दूसरी मौत, तीसरा बीमार स्वस्थ हो घर भेजा गया

<em>सेक्टर-9 हास्पिटल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित बुजुर्ग ने तोड़ा दम, दुर्ग संभाग में दूसरी मौत, तीसरा बीमार स्वस्थ हो घर भेजा गया</em>


सेक्टर-9 हास्पिटल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित बुजुर्ग ने तोड़ा दम, दुर्ग संभाग में दूसरी मौत, तीसरा बीमार स्वस्थ हो घर भेजा गया
भिलाई नगर, 28 सितंबर। सेक्टर-9 हास्पिटल में कल एक 81 वर्षीय बुजुर्ग की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है। बुजुर्ग को पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने बुधवार को दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि एक सप्ताह के भीतर दुर्ग जिले में स्वाइन फ्लू से यह दूसरी मौत है।
बीएसपी के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 9 हॉस्पिटल में अब तक स्वाइन फ्लू के तीन पॉजिटिव केस आ चुके हैं। तीनों मामले दल्ली राजहरा क्षेत्र से आए हैं। इसमें से दो लोगों की जान जा चुकी है, जबकि एक युवक को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
डॉक्टरों का कहना है कि स्वाइन फ्लू ऐसी संक्रामक बीमारी है जो छींकने और खांसने से फैलती है। यदि कोई स्वस्थ व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है तो वो भी एच1एन1 वायरस से संक्रमित हो जाता है। चिकित्सकों ने संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाने, एहतियात के तौर पर मास्क लगाने और सफाई पर खास ध्यान देने की सलाह दी है।