सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 11 दिसंबर। आज एक दादा जी का वीडियो चर्चा में है जो ट्रेन में बैठकर यात्रा कर रहे हैं और मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल का गाना गुनगुना रहे हैं।
सिंगर जुबिन ने एक ट्विटर अकाउंट पर वीडियो रीट्वीट किया है जिसमें यह उम्रदराज शख्स उनका गाना गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। लोग सफर में संगीत का खूब मजा लेते हैं और जब दोस्तों-यारों के साथ होते हैं तो गाने गाते हुए सफर पूरा करते हैं पर आपने कम ही लोगों को देखा होगा जो अकेले बैठकर गीत गुनगुनाते हैं और उसमें इतना डूब जाते हैं कि आसपास की चीजों पर उनका ध्यान ही नहीं जाता।ऐसा ही ये बुजुर्ग व्यक्ति भी करता दिख रहा है।

वह एक लोकल ट्रेन में बैठा है, बाहर अंधेरा नजर आ रहा है। किसी ने जुबिन का गाना तुम्हीं आना बजाया हुआ है और इस गाने को सुनकर शख्स इतना ज्यादा मंत्रमुग्ध हो जा रहा है कि वो उसे गुनगुनाते दिख रहा है। वो बड़े ही आराम से पैर पर पैर चढ़ाकर बैठा है और सिर को हिलाकर गाने को ऐसे गा रहा है जिसे देखकर साफ मालूम हो रहा है कि उसे गाना अच्छे से याद है और अच्छा भी लगता है। वीडियो को जुबिन ने रीट्वीट करते हुए लिखा- “ये प्यार है आप सब लोगों का”