दुपहिया सवार बुजुर्ग को तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन ने मारी ठोकर, मौके पर मौत

दुपहिया सवार बुजुर्ग को तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन ने मारी ठोकर, मौके पर मौत


🛑 दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला

दुर्ग 05 जुलाई। दुर्गा कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पेट्रोल पंप के पास आज सुबह 6:00 बजे के करीब दुपहिया वाहन को छोटा हाथी वाहन के द्वारा ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में दुपहिया सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस के द्वारा आरोपी वाहन चालक को हिरासत में लेकर कर वाहन जप्त कर लिया गया है।

कोतवाली थाना प्रभारी श्रीमती ममता अली शर्मा ने बताया कि रत्ननचंद पिता रामलाल संचेती उम्र 75 वर्ष मगर पारा दुर्ग आज सुबह अपने दोपहिया वाहन से निकले थे। गंजपारा से पटेल चौक की तरफ आ रहे थे इसी दौरान हाईवे पेट्रोल पंप के पास छोटा हाथी वाहन क्रमांक वाहन CG07 BQ 3909 ने जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा वाहन चालक ललिल कुमार कोसरे पिता नरेश कुमार कोसरे उम्र 24 साल निवासी ग्राम खम्हरिया भाठा IIT के पास चौकी जेवरा सिरसा को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।