भिलाई नगर 13 अगस्त। नेशनल हाईवे रोड क्रमांक 53 पुराना टोल प्लाजा के पास आज शाम 6:00 बजे के करीब 18 चक्का टैंकर ने दुपहिया सवार बुजुर्ग दंपत्ति को चपेट में ले लिया। पिछले चक्के में कुछ दूरी तक घसीटे जाने के कारण बुजुर्ग महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि घायल बुजुर्ग का इलाज शासकीय अस्पताल सुपेला में जारी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज बुजुर्ग दंपत्ति सुरेंद्र सिंह एवं उनकी पत्नी महिंदर जीत कौर 60 वर्ष भिलाई से दुर्ग की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नेहरू नगर टोल प्लाजा के पास 18 चक्का टैंकर क्रमांक के ए 35 03197 ने पीछे से दुपहिया वाहन को ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में दुपहिया का संतुलन बिगड़ गया। पीछे बैठी महिंदर जीत कौर टैंकर के पिछले चक्के की चपेट में आ गई। जिसके कारण बुजुर्ग महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मृतका के पति सुरेंद्र सिंह को हाथ में चोट आई है जिनका इलाज सुपेला अस्पताल में चल रहा है। सुपेला पुलिस के द्वारा आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया है।

