कांग्रेस महाधिवेशन के पहले अमित जोगी का धमाका 💥 ट्वीट को लेकर राजनीतिक गलियारे में मची वैचारिक “खलबली”

<em>कांग्रेस महाधिवेशन के पहले अमित जोगी का धमाका 💥 ट्वीट को लेकर राजनीतिक गलियारे में मची वैचारिक “खलबली”</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 23 फरवरी। जनता कांग्रेस (जोगी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जोगी द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन को लेकर बुधवार को किया गया ट्वीट छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक अटकलों को तेज कर गया है।

इस ट्वीट को लेकर कांग्रेस संगठन के गलियारे में जमकर खलबली देखी जा रही है। कुछ कांग्रेसी इसे जहां जोगी कांग्रेस का उनके संगठन की ओर बढ़ता कदम बता रहे हैं तो कईयों का मानना है कि ऐसा कर अमित जोगी ने कटाक्ष किया है। मामला जो भी हो, राजनीतिक विश्लेषक इस ट्वीट के कई मायने निकाल रहे हैं। कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के ठीक दो दिन पहले किया गया अमित का ट्वीट छत्तीसगढ़ की राजनीति में खलबली मचा गया है। ट्वीट पर अमित जोगी की कांग्रेस वापसी को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं।