लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों के बीच Salman Khan ने खरीदी बुलेट प्रूफ SUV, जानें कितनी है कीमत?

लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों के बीच Salman Khan ने खरीदी बुलेट प्रूफ SUV, जानें कितनी है कीमत?


सीजी न्यूज ऑनलाइन 18 अक्टूबर । सुपरस्टार सलमान खान को लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल रही है। एनसीपी नेता और दोस्त बाबा सिद्दीकी की मौत से सलमान काफी दुखी हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों ने बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी ली है। पुलिस इस मामले से जुड़े आरोपियों को पकड़ रही है। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से सलमान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

इसी के साथ एक्टर के परिवार के सदस्यों ने भी लोगों से अपील की है कि कोई भी उनसे मिलने ना आए। ये फैसला सलमान की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान ने नई बुलेट प्रूफ एसयूवी खरीदी है। इस एसयूवी की कीमत 2 करोड़ रुपये है। ये गाड़ी दुबई से मुंबई आ रही है।

सलमान ने खरीदी नई बुलेट प्रूफ एसयूवी

सलमान की नई एसयूवी अपनी सुरक्षा सुविधाओं और लग्जरियस एक्सपीरियंस की वजह से पॉपुलर है। इस लग्जरी एसयूवी में सुरक्षा सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया गया है जिसकी वजह से इसकी कीमत ज्यादा है। इसमें एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम शामिल है जैसे बॉम्ब एलर्ट इंडिक्टेर, गोली बारी का समाने करने के लिए रि इनफोर्स्ड ग्लास और ड्राइवर और यात्री की पहचान को अस्पष्ट करने के लिए टिंटेड खिड़कियों को डिजाइन किया गया है। द निसान पेट्रोल एसयूवी अभी भारत में लॉन्च नहीं हुई है। ये सलमान की दूसरी बुलेट प्रूफ गाड़ी है।

सलमान ने शुरू की बिग बॉस 18 की शूटिंग

इन धमकियों के बीत सलमान खान ने बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार की शूटिंग शुरू कर दी है। एक्ट्रेस हाई सिक्योरिटी के साथ शो के सेट पर पहुंचे। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि एक्टर शायद वीकेंड का वार शूट नहीं करेंगे। इसके अलावा एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर पर काम कर रहे हैं।