राज्य प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों के स्थानांतरण पर हुआ संशोधन

राज्य प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों के स्थानांतरण पर हुआ संशोधन


सीजी न्यूज ऑनलाइन 18 जनवरी। राज्य प्रशासनिक सेवा के के, 63 अफसरों के कल देर शाम राज्य शासन के द्वारा तबादला किया गया था। परंतु तबादलों में आज सुबह संशोधन भी किए गए। इनमें से 7 अफसरों के तबादला आदेश में संशोधित किए गए हैं। घासीराम मरकाम, गिरीश कुमार रामटेके, डॉ दीप्ति वर्मा संजय कुमार मरकाम, शशिकांत कुर्रे, शशि कुमार चौधरी, एवं सुश्री इंदिरा देव हरी के स्थानांतरण आदेश पर संशोधन किया गया है।