🛑 सेंट थॉमस महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव ‘आगाम’ में मेरिट छात्र हुए सम्मानित
भिलाई नगर 22 फरवरी। ज्ञान जहां से प्राप्त करते हैं उनका सदैव सम्मान करें। क्योंकि ज्ञान हमारे अंदर से अंधकार का दूर करता है। यह बात दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चन्द्राकर ने सेंट थॉमस कॉलेज में मंगलवार को आयोजित वार्षिकोत्सव ‘आगाम’ में बतौर मुख्य अतिथि कहे। आगे उन्होंने कहा कि ज्ञान प्राप्त करने और इसे निरंतर अभ्यास करने से अनुभव आता है। अनुभव हमेशा मार्गदर्शक की भूमिका में होता है और जो हमें प्रेरित भी करता है।

सेंट थॉमस कॉलेज इस वार्षिकोत्सव में प्राचार्य डॉ. एम. जी. रोईमोन ने महाविद्यालय का सत्र 2023-24 का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा। इसमें उन्होंने कहा कि महाविद्यालय न केवल शैक्षणिक गतिविधियों में आगे है बल्कि खेल और अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी अपनी भूमिका निभाता है। इसी क्रम में कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन दुर्ग के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव 2024 में मीडिया मॉनिटरिंग का कार्य किया था। इसके लिए दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया था।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थियों ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग विश्वविद्यालयीन परीक्षा में 8 गोल्ड मेडल सहित कुल 44 विद्यार्थियों ने प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया। इन सभी विद्यार्थियों का प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र से सम्मान किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में खेल, एनसीसी व एनएसएस में विशेष प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया गया। वहीं इस अवसर पर कॉलेज की कर्मचारी शकुन यादव को भी महाविद्यालय में 25 वर्षों की सेवा पूरा करने पर शॉल व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।

वार्षिकोत्सव ‘आगाम’ में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और फैशन शो का भी आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया। इन कार्यक्रमों में डांसिग स्टॉर ऑफ ‘आगाम’ का खिताब ग्लैमर ऑफ साउथ डांस ग्रुप को मिला। वाइस ऑफ ‘आगाम’ का खिताब नुपुर संजना एंड ग्रुप को मिला। वहीं फैशन शो के विनर फेस ऑफ ‘आगाम’ (फीमेल) का खिताब बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अर्पिता मंडल को मिला जबकि फेस ऑफ ‘आगाम’ (मेल) का खिताब बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर के हरमीत सिंह गिल को दिया गया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में बोरसी के पार्षद साजन जोसेफ, पार्षद शीला नार्कडे, पार्षद माया यादव भी उपस्थित थी। साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने किया। इस मौके पर सेंट थॉमस मिशन के कोषाध्यक्ष रेवरेंट फादर थॉमस रम्बान और कॉलेज के प्रशासक डॉ. पी. एस. वर्गीस विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्वागत भाषण कॉलेज की डीन डॉ. देबजानी मुखर्जी ने दिया। वहीं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. चंदा वर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुरेखा जवादे और डॉ. वी. शांति ने किया।

इस अवसर पर कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग ने फूड फेस्ट का भी आयोजन किया था जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्टॉल लगाकर विभिन्न व्यंजनों के स्वाद चखने का मौका भी दिया। इस कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. दीप्ति संतोष रहीं। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापकों, विद्यार्थियों के साथ उनके पालकगण भी मौजूद रहे।
