भिलाई महिला महाविद्यालय मे एलुमनाई मीट रूट एवं विंग्स 2025 का आयोजन

भिलाई महिला महाविद्यालय मे एलुमनाई मीट रूट एवं विंग्स 2025 का आयोजन



भिलाईनगर, 16 सितंबर। भिलाई महिला महाविद्यालय का एलुमनाई मीट रूट एवं विग्स 2025 का आयोजन 16 सितंबर को कॉलेज ऑडिटोरियम में भव्यता और गर्मजोशी के साथ किया गया| कार्यक्रम प्रेरणा और उत्साह से भरा हुआ था। जिसने BMM परिवार के पूर्व और वर्तमान सदस्यों को एक साथ लाया|
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे एलुमनाई पंजीकरण के साथ हुई, इसके उपरांत संस्थान की प्राचार्या श्रीमती प्रतिभा छाया क्लॉडियस एवं मुख्य अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ| उप प्राचार्या डॉ. आशारानी दास, एलुमनाई सेल समन्वयक द्वारा एक मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया| इसके उपरांत मुख्य अतिथियों का स्वागत पौधों से किया गया, सभी सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए|


समारोह की शुरुआत प्राचार्या श्रीमती प्रतिभा छाया क्लॉडियस द्वारा स्वागत भाषण के साथ हुई| उन्होंने महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1979 के बाद से भिलाई महिला महाविद्यालय की शानदार यात्रा पर विचार किया| प्राचार्या ने बताया कि कॉलेज क्षेत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण का एक प्रकाश स्तंभ रहा है साथ ही एलुमनाई हमारे संस्थान की असली ताकत है, जो हमारे संस्थान के मूल्यों और प्रतिष्ठा को दुनिया भर में आगे बढ़ते हैं| प्रिंसिपल मैडम ने बीएमएम की एलुमनाई को बधाई दी कि आज उन्हें खुद के लिए समय निकाल सारी बेड़ियों को तोड़ा, खुद के लिए उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा था जब महिलाओं के लिए अलग कॉलेज नही हुआ करते थे पर आज उन्होंने बी एम एम को मीन का पत्थर कहां |


रिकेश सेन विधायक , वैशाली नगर ने बताया कि जब महाविद्यालय में प्रवेश किया तो उनको दिवाली का उत्सव लगा, उन्हें बताया कि कैसे डॉ. सरोज पांडे के इतिहास बताये मेधावी छात्रा ने को नमन किया |
महाविद्यालय ने शुरू से आज तक अपनी अपनी पहचान नहीं खोई आज भी माता-पिता की पूर्व कोशिश होती है कि उनकी बच्चियों का एडमिशन इस महाविद्यालय में ही हो | बच्चियों जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनके लिए भी कुछ काम किया जाए इस महाविद्यालय को सजाने और संवारने का काम हम जनप्रतिनिधि हमेशा करेंगे|

उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण मुख्य अतिथि डॉ सरोज पांडे, प्रतिष्ठित एलुमनाई, सरोज पांडेय एक भारतीय राजनीतिज्ञ है। अपने भाषण की शुरुआत अपने गुरुओं को नमन से किया उसने साझा किया कि जो भी उन्होंने जीवन में हासिल की है वह भिलाई महिला महाविद्यालय में अपनी नींव रखी थी, और यहां जिन मूल्यों ने उन्हें सार्वजनिक जीवन में कदम उठाने और समाज की सेवा करने का साहस दिया है । अपनी दिल्ली की मीटिंग कैंसिल किया तथा कहां ऐसी मीटिंग बहुत होती है पर ऐसे कार्यक्रम कभी कभार होती है उन्होंने कहा मै जो भी हु आपकी वजह से हैं और उनका ऋण कभी नहीं उतार सकती | उन्होंने कहा कि पहले बेंच पर बैठकर बदमाशी करते थे उन बदमाश बच्चों के लीडर थी| उन्होंने उन नटखट पलो को याद किया तथा अपने गुरुजनों को धन्यवाद किया, संध्या मैडम को धन्यवाद किया उन्होंने मुझे भाषण देना सिखाया तथा कहां आपकी वजह से राजनीति में मैं हूं उन्होंने अपने सहेलियों को आमंत्रित किया और कहां आज आपकी सहेली आपको बुला रही, घर आए अपनी सहेली से मिलने |उन्होंने बताया कि राजनीति की शुरुआत महाविद्यालय से ही हुआ है |

प्रबंध ट्रस्टी विजय कुमार गुप्ता ने कॉलेज के लिए प्रारंभिक दिनों को याद किया और कहा कि भिलाई महिला महाविद्यालय वर्ष 1979 में सार्वजनिक सहयोग से प्रारंभ, इस्पात नगरी भिलाई का प्रथम महिला महाविद्यालय के रूप में गौरव प्राप्त संस्थान है| महाविद्यालय की स्थापना इस स्वप्न को साकार करते हुए किया गया कि छात्राएं न केवल स्वयं की उत्थान एवं भविष्य का निर्माण करें बल्कि ये महिला शिक्षा को बढ़ावा देने में प्रेरक की भूमिका सकुशल निभाये |
ट्रस्टी के के पटेल ने अपने उदबोधन में कहा कि यह संस्थान केवल एकेडमिक ज्ञान ही नहीं बल्कि बी एम एम में अनुशासन और मानवता के मूल्य में भी ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद की|महाविद्यालय की एलुमनाई को शुभकामनाये दीये |
सचिव सुरेंद्र गुप्ता ने छात्रों की पीढ़ियों को बढ़ाने में अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि बीएमएम की वास्तविक विरासत सिर्फ इमारत या किताबें नहीं थी बल्कि, अद्बभूत स्मृतिया , जो हजारों महिलाएं आत्मविश्वास और साहस के साथ अपने घर से बाहर जाने और कुछ बनने कि सोच देती है | बी एम एम की एलुमनाई को बधाई दी | महाविद्यालय के उपलब्धियों के बारे में बताया जिसमे UG तथा PG के सीटो में वृद्धि तथा कई नए शाखाओ की स्थापना हुई |


निगार अहमद वाइस प्रेसिडेंट एल्युमिनियम सेल बी एम एम बेच 1984 अपने गुरुजनों को प्रणाम किया तथा कहा कि इस कॉलेज में उन्हें बहुत कुछ सिखाया है उन्होंने धन्यवाद किया उन सभी को जिन्होंने भिलाई महिला महाविद्यालय एस्टेब्लिशमेंट में अपना सहयोग दिया और कई सारी छात्रा स्टूडेंट के सपनों को साकार किया |
उद्घाटन के बाद, दर्शकों ने एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया| वर्तमान छात्रों और पूर्व छात्रों सेल सदस्यों द्वारा मस्तिष्ककारी समूह नृत्य किए गए, इसके बाद बीएमएम के मौजूदा छात्रों द्वारा सोलफुल एकल प्रदर्शन और एलुमनाई और वनस्पति संकाय सदस्य डॉ. दीप्ति चौहान। मंच डॉ. अर्चना शरण और साधना गुप्ता द्वारा आयोजित किया गया था। डॉ. आशारानी दास ने धन्यवाद का औपचारिक वोट दिया, जिसके बाद सभी ने एक शानदार लंच ब्रेक का आनंद लिया।