🔵 कार्यवाही की सूचना लीक कर रही है ईडी-सौम्या चौरसिया की शिकायत पर आज सुनवाई
भिलाई नगर, 10 दिसंबर। खबर है कि भिलाई के किसान दीपेश टाक ने अधिवक्ता आदित्य वर्मा के माध्यम से ईडी के खिलाफ विशेष कोर्ट में एक परिवाद दायर कर बताया है कि ईडी न सिर्फ मारपीट कर उसे प्रताड़ित कर रही बल्कि अपने मनमुताबिक बयान देने के लिए दबाव भी बना रही है। बताते हैं कि, परिवाद के मुताबिक काफी समय पहले दीपक ने शांति देवी और अनुराग चौरसिया को एक जमीन बेची थी। यह सौदा उनकी आपसी सहमति से हुआ था लेकिन ईडी आरोप लगा रही है कि इस सौदे में मनीलॉन्ड्रिग के जरिए कच्चे में रकम का हस्तांतरण हुआ है जबकि इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं की गयी है।
गौरतलब हो कि दीपक के पक्षकार मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया की माँ तथा भाई हैं। वर्तमान में सौम्या चौरसिया ईडी की गिरफ्त में है। दीपक ने परिवाद में आरोप लगाया है कि ईडी उसके पक्षकार तथा दीपक पर दबाव बना रही है कि वह सौम्या चौरसिया के खिलाफ बयान दें। दीपक का कहना है कि वह सौम्या चौरसिया से कभी मिला ही नहीं है, न ही उसे पहचानता है। इसके बाद भी ईडी उसके पक्षकार को डरा धमका रही है। परिवाद में इसकी शिकायत भिलाई के स्मृति नगर स्थित पुलिस चौकी में भी कराने की चर्चा है।
अधिवक्ता आदित्य वर्मा ने कोर्ट में दीपक के इस आशय के शपथ पत्र के साथ परिवाद तैयार किया है और ईडी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। संभावित सुनवाई 20 दिसंबर को होगी।
उधर दूसरी तरफ सौम्या चौरसिया के अधिवक्ता ने भी आवेदन दे ईडी पर आरोप लगाया गया है कि वह कार्रवाई की सूचना बाहर तक पहुंचा रही है, जो उचित नहीं है। मामले की सुनवाई शीघ्र होगी।